जिला पुलिस का मोबाईल एप व वेबसाइट जारी, लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं
शिवहर जिला पुलिस ने एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसमें वेब पोर्टल और एंड्रॉयड ऐप शामिल हैं। अब नागरिक अपनी समस्याओं और सुझावों को डिजिटल रूप से दर्ज कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से...

शिवहर। जिला पुलिस का डिजिटल प्लेटफॉर्म वेब पोर्टल तथा एंड्राइड मोबाइल ऐप सोमवार को पुनः लांच किया गया। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय तथा एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस सेवा स्वचालन डिजिटल प्लेटफॉर्म सिटिजन सेंट्रिक वेब पोर्टल तथा एंड्रॉयड एप्लीकेशन जारी किया। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि शिवहर पुलिस की डिजिटल पहला पुलिस विभाग और नागरिकों के बीच एक पुल की तरह काम करेगा। इसके माध्यम से आम लोग अब अपनी समस्याएं तथा सुझाव डिजिटल तरीके सेसूचीबद्ध करा सकते हैं। साथ ही डिजिटल माध्यम का उपयोग करके तुरंत अपनी सेवाओं की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण स्वचालित नागरिक सेंट्रिक सेवाएं वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जिले के पुलिस स्टेशनों ,पीआरसी आदि का फोन नंबर, पता और अन्य प्रासंगिक विवरणी प्राप्त कर सकते हैं। जिले के सभी चौकीदार एवं दफदारों की जानकारी भी इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के साथ अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण होगा। अपराधियों की विवरण ही प्राप्त की जा सकती है। महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन दबा सकती है। हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त की जाएगी। साथ ही गुमशुदा व्यक्ति की भी जानकारी इसके माध्यम से मिल जाएगी। वही डिजिटल विजिटर एंट्री किया जाएगा। नागरिक वेब पोर्टल से विभिन्न प्रपत्र, अधिनियम और नियम डाउनलोड कर सकते हैं। पासपोर्ट सत्यापन की स्थिति इसके माध्यम से एक क्लिक में प्राप्त की जा सकती है। जिला पुलिस की सभी वर्तमान खबरें और घटनाएं एप्लीकेशन से प्राप्त होंगे। वेब पोर्टल पर स्थानांतरण और पोस्टिंग की सूची भी जारी की जाएगी। नागरिक सेवाएं ,उनकी शिकायत और अन्य सेवाओं को ट्रैक कर सकती हैं और स्वचालित एसएमएस प्रणाली के माध्यम से सूचित भी किया जाएगा। यह भी बताया कि जनता का संतोषजनक अनुभव प्राप्त करने पर काम किया जा रहा है। शिवहर पुलिस की सेवाओं का उपयोग अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। मौके पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीपीओ सुशील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।