STET 2024 Result Cards Distribution Begins in Sitamarhi 495 शिक्षकों को दिया गया प्रमाण पत्र, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSTET 2024 Result Cards Distribution Begins in Sitamarhi

495 शिक्षकों को दिया गया प्रमाण पत्र

सीतामढ़ी में गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड वितरण शुरू हुआ। पहले दिन 1185 में से 495...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 28 March 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
495 शिक्षकों को दिया गया प्रमाण पत्र

सीतामढ़ी। जिले से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)2024 में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड का वितरण गुरुवार को शुरू हुई। डीईओ प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में एमपी हाई स्कूल केन्द्र पर रिजल्ट कार्ड का वितरण को लेकर अभ्यर्थियो की भीड़ जुटी रही। पहले दिन गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वन के तहत कुल निर्धारित 1185 अभ्यर्थियों में 495 अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया। इसको लेकर जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल में विषयवार अलग-अलग आठ वितरण काउंटर बनाए गए है। इन काउंटरों पर पहले दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से रिजल्ट कार्ड का वितरण शुरू हुई। वितरण को लेकर सभी काउंटरों पर डीईओ कार्यालय समेत विभिन्न प्रशाखा कार्यालयों के कर्मियों व शिक्षकों की तैनाती की गई थी। डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि 28 मार्च को एसटीईटी पेपर टू का रिजल्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार, प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को मूल प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। सत्यापन में हो रही परेशानी इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी की मूल प्रतियों का मिलान कर, उनकी छायाप्रति पर हस्ताक्षर और दूरभाष संख्या अंकित की जा रही है। इसके बाद ही प्रमाण पत्र सौंपे जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।