10 महिलाओं का बंध्याकरण
पिपराही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 10 महिलाओं और 1 पुरुष का नसबंदी ऑपरेशन किया गया। शल्य चिकित्सक बबन कुमार ने ऑपरेशन किए। अगले शिविर के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 9 March 2025 08:50 PM

पिपराही। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराही में बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। मनो सिद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में 10 महिलाओं का बंध्याकरण तथा 1 पुरूष का नसबंदी ऑपरेशन किया गया।संस्था के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि शल्य चिकित्सक बबन कुमार द्वारा ऑपरेशन किया गया।वहीं अगले शिविर के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।मालूम हो कि वर्तमान में पिपराही सीएचसी पर ही पुरनहिया पीएचसी के महिलाओं का भी बंध्याकरण किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।