Summer Camp on Indian Languages Launched at Central School in Sitamarhi संवाद कौशल बेहद जरूरी: प्राचार्य, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSummer Camp on Indian Languages Launched at Central School in Sitamarhi

संवाद कौशल बेहद जरूरी: प्राचार्य

सीतामढ़ी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सात दिवसीय भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत हुई। प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने भाषा की उपयोगिता पर चर्चा की। शिविर में बच्चों को मैथिली और उर्दू सिखाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
संवाद कौशल बेहद जरूरी: प्राचार्य

सीतामढ़ी,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर सुतिहरा में सात दिवसीय भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू हुई। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य पंकज अग्रवाल एवं प्रधानाध्यापक आर के रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्राचार्य श्री अग्रवाल ने भारतीय भाषा की उपयोगिता एवं उससे होने वाले लाभ पर चर्चा कर कहा कि आपसी संबंध को प्रगाढ़ करने में भाषा की उपयोगिता एवं संवाद कौशल बहुत जरुरी है। प्रधानाध्यापक ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिविर में बच्चों को मैथिली एवं उर्दू भाषा सिखाई जाएगी। बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण एवं संवाद कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां कराई जाएगी।

इसमें नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं संगीत, क्विज, वाद-विवाद आदि के माध्यम से बच्चों को समुचित अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। सात दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक के रूप में संगीत शिक्षक संजय कुमार, रिजवाना व पवन कुमार झा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित करने की जिम्मेवारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।