तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
पिपराही में 11 संकुल संसाधन केंद्रों पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीईओ अरविंद कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं...

पिपराही। 11 संकुल संसाधन केंद्रों पर गुरुवार से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाकला में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ बीईओ अरविंद कुमार,स्कूल के प्राचार्य ने दीप जलाकर किया। बीईओ ने कहा कि विद्यालय स्तर के प्रतियोगिता में चयनित अंडर-14 एवं अंडर-16 के छात्र- छात्राओ के द्वारा अपने-अपने विधाओं में सहभागिता की जा रही है।बीईओ ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिला परिषद प्रतिनिधि राज किशोर पांडे ने कहा कि खेल केवल शिक्षा में ही नहीं जीवन के अन्य क्षेत्र में भी सहयोगी है।
प्रथम दिन एथलेटिक्स 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर 800 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका दोनों वर्ग, लंबी कूद,क्रिकेट बॉल थ्रो,साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।