स्नान करने के दौरान दो सगे भाई-बहन डूबे, मौत
रुन्नीसैदपुर के खोपी गांव में होली खेलने के बाद स्नान करते समय दो भाई-बहन, 7 वर्षीय सत्यम और 9 वर्षीय रूपांशी, पोखर में डूब गए। एक को बचाने की कोशिश में दूसरा भी डूब गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें...

रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। रुन्नीसैदपुर प्रखंड के गाढ़ा थाना क्षेत्र के खोपी गांव में शनिवार की दोपहर में अचानक से पूरे गांव में मातम छा गया। गांव के ही पोखर में स्नान करने के दौरान दो सगे भाई बहन की डूबने से मौत हो गयी। यह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। होली की खुशियां मातम में बदल गयी। मृतक की पहचान खोपी निवासी सुंदर महतो के 7 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व 9 वर्षीय पुत्री रूपांशी कुमारी के रूप में की गई है। दो भाई बहन घर से होली खेलकर गांव के ही पोखर में स्नान करने चले गए। इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी गहरने पानी में चला गया। उन्हें डूबता देखकर हल्ला हुआ। जबतक स्थानीय लोग पहुंचकर दोनो को बाहर निकाला तबतक उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ उमड़ गयी। माता-पिता को रो-रोकर बूरा हाल हो रहा था। आसपास के लोग उन्हें ढ़ाढस बंधाने का कार्य कर रहे थे लेकिन मृत बच्चों की मां बेसूध हो जा रही थी। देखते-देखते हंसता खेलता परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।