टीबी उन्मूलन को लेकर चैंपियंस का मिला प्रशिक्षण
सीतामढ़ी में तपेदिक के उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा टी.बी. चैंपियंस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य...

सीतामढ़ी। तपेदिक (टी.बी.) जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन की दिशा में जिले में बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) द्वारा टी.बी. चैंपियंस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सदर अस्पताल सीतामढ़ी में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जनजागरूकता फैलाना, सामाजिक भ्रांतियों को तोड़ना, और टी.बी. मरीजों के मनोबल को सशक्त करना रहा। इस प्रशिक्षण शिविर में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार और संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जेड. जावेद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को टी.बी. मुक्त बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में टी.बी. चैंपियंस की भूमिका अत्यंत अहम है।
जहां डॉ. जावेद ने कहा,टी.बी. चैंपियंस अपने अनुभव साझा कर समाज में जागरूकता फैला सकते हैं, जांच और इलाज की जानकारी दे सकते हैं और मरीजों के मानसिक संबल को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 1 नवंबर 2024 से प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत टी.बी. मरीजों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 प्रति माह कर दी गई है। यह एक प्रोत्साहन है जिससे मरीज इलाज के दौरान उचित पोषण ले सकें। प्रशिक्षण सत्र की गतिविधियां में विशेषज्ञों की भी सहभागिता रही जिसमें उपाधीक्षक डॉ. सुधा झा ने टी.बी. की चिकित्सा और उपचार के आधुनिक दृष्टिकोण पर व्याख्यान, डीपीसी द्वारा उपचार प्रबंधन प्रक्रिया की जानकारी, टी.बी. जांच की तकनीकी प्रक्रिया पर प्रकाश, मरीजों को आर्थिक लाभ से जोड़ने की प्रक्रिया,नेतृत्व विकास और सामुदायिक भागीदारी पर सत्र, केस मैनेजमेंट और फॉलो-अप की कार्ययोजना, लैब संबंधी जरुरी कदम और फील्ड समन्वय आदि पर व्याख्यान देने के बाद कार्यक्रम के अंत में सभी टी.बी. चैंपियंस ने सामूहिक रुप से अपने गांव, पंचायत और जिले को टी.बी. मुक्त बनाने में पूर्ण योगदान देने में मदद करने का संकल्प लिया । मौके पर डीआईओ डॉ. मुकेश कुमार, एनसीडीओ डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, डॉ. परवेज अली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।