Women s Dialogue Program in Shivhar District Empowering Rural Women तीन साल से नहीं मिला वृद्धा पेंशन का लाभ, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWomen s Dialogue Program in Shivhar District Empowering Rural Women

तीन साल से नहीं मिला वृद्धा पेंशन का लाभ

शिवहर में जिला प्रशासन ने महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखीं। वृद्धावस्था पेंशन रुकने और इंग्लिश मीडियम स्कूल की मांग जैसी मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
तीन साल से नहीं मिला वृद्धा पेंशन का लाभ

शिवहर। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पांच प्रखंडों के 10 ग्राम संगठनों में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी प्रखंडों के दो-दो पंचायतों के दो-दो ग्राम संगठनों में महिला संवाद हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और खुलकर अपनी बातें रखी। डुमरी कटसरी प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत के पहाड़पुर जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद में पहाड़पुर गांव निवासी 93 वर्षीय सुखिया देवी ने कहा कि 3 साल से उनका वृद्धावस्था पेंशन रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि हमरा तीन बरिस से रुपैया (वृद्धा पेंशन) काहे नहीं मिल रहल है? बहुत गरीब बारी। भुक्खे मरई ले। हमरा कोई न है और आंख से अंधा छी। तीन बरिस से हमरा रुपया रुकल है। पहाड़पुर की ही संगीता देवी ने कहा कि गांव में इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी नहीं जानने के कारण रोजगार में दक्कित होती है। उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है एक ही बच्चा है जो दव्यिांग है। इसके पढ़ने के लिए दव्यिांग स्कूल होना चाहिए या मौजूद स्कूल में दव्यिांग बच्चों के पढ़ाई की भी सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि वो कोई रोजगार करना चाहती हैं जिसके लिए सरकार से सहायता चाहिए। एक अन्य महिला ने कहा कि गांव में ही फैक्ट्री खुलनी चाहिए जिसमें रोजगार मिल सके। मौके पर मौजूद जीविका के प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन ने कहा कि महिला संवाद महिलाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है जहां महिलाएं अपनी आकांक्षाओं को खुल कर रख पा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं कि सभी आकांक्षाएं कार्यवाही पुस्तिका में संधारित की जा रही हैं। ज्ञातव्य हो कि 18 अप्रैल से शिवहर ज़िले के सभी प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के नर्दिेश पर किया जा रहा है। महिला संवाद का उद्देश्य बिहार के ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं खास कर महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं उनकी अपेक्षाओं को जानना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।