कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खा आत्महत्या का प्रयास
शिवहर में एक युवक ने पुलिस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। नीरज कुमार अपनी शिकायत लेकर आया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना...

शिवहर। पुलिस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए एक युवक ने मंगलवार को शिवहर कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शिवहर सदर थाने के हरनाही गांव निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र नीरज कुमार मंगलवार को अपनी शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था। वहां पहुंच कर अचानक कलेक्ट्रेट परिसर में ही जहर खा लिया। इस घटना से कुछ समय तक कलेक्ट्रेट में अपरा- तफरी की स्थिति कायम हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। युवक का आरोप है कि मकान किराया से संबंधित मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। उसके परिजनों का कहना है कि उल्टे पुलिस उसे बार-बार डांट फटकार भगा दे रही थी। परिजनों का कहना है कि नीरज तरियानी थाना क्षेत्र के सुरागाही चौक पर एक मार्केट कांप्लेक्स में एक रूम किराए पर लेने के लिए मकान मालिक को रूपया एडवांस दिया था। लेकिन उसे मकान किराया पर नहीं दिया गया। रुपया मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बार-बार उसे डांट कर भगा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।