जगदीशपुर के वीर बाबू कुंवर सिंह थे अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।त के मुख्य बाजार हसनपुरा अरंडा गोला बाजार में बराबर जाम की समस्या लगी रहती है। खासकर सब्जी मंडी रोड से लेकर हसनपुरा मुख्य बाजार तक। इस सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक जब चार...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक शिक्षण संस्थानों में बुधवार को मनाई गई। वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन निवेदित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की गई। स्कूली बच्चों को वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस की कथा सुनाते हुए अपने जीवन में उतारने का पाठ पढ़ाया गया। इसी क्रम में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में स्वतंत्रता संग्राम के अजेय महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यालय के वंदना सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा षष्ठ से नवम के आयुष आनंद, आकर्ष आरोही व अंकिता आदि ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए। आचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जगदीशपुर के वीर बाबू कुंवर सिंह अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी थे। वह कुशल सेनानायक थे। वीर कुंवर सिंह को 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने व विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। गोली लगे अपने हाथ को काटकर माता गंगा को स्वयं समर्पित कर देने, पर सर न झुकाने वाले बाबू कुंवर सिंह उज्जैन शाखा से थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी व प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार, संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन महावीरी विद्यालय की कन्या भारती की कक्षा नवम की मनु सृष्टि, शुभ्रता कश्यप, दिव्याशा कौशिक, सुप्रिया गोस्वामी व आराध्या कुमारी ने की। विद्यालय के आचार्य कुंदन कुमार, जिऊत चक्रवर्ती, डॉ. हरदीप सिंह, सुखनंदन यादव, ज्योति साह, शालिनी श्रीवास्तव, सुमन कुमारी, अखिलेश श्रीवास्तव व किशोर भारती प्रमुख आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे। बताया गया कि महावीरी विद्यालय में देश के सभी महापुरुषों की॓ जयंतियों को समारोहपूर्वक मनाने की सदा से परंपरा रही है। इसी क्रम में बाबू कुंअर सिंह की जयंती मनाई गई है। स्वतंत्रता संग्राम में अद्भुत, अविस्मरणीय व अतुलनीय योगदान महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, पंचमंदिरा, बरहन गोपाल में वीर कुंवर सिंह के अवसर पर विजयोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर पुष्पार्चन से किया गया। संस्कार मिश्रा, ईशान प्रकाश, अभी मिश्र, मनीष कुमार यादव, उत्कर्ष नाथ तिवारी, रजनीश कुमार, प्रिंस कुमार, शाकिब अली व सूरज कुमार ने वीर कुंवर सिंह के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र राय ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह के योगदान को अद्भुत, अविस्मरणीय व अतुलनीय बताया। मुख्य वक्ता सुरेन्द्र तिवारी ने वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। आचार्य सुरेन्द्र तिवारी ने कुंवर सिंह का नाम ही सुनकर गोरे कांपें थरथर,बांह चढाई मां गंगा को गाथा है कुछ हटकर, शीर्षक काव्यपाठ कर राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाया। मंच संचालन दिव्यांशु कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रविन्द्र राय ने किया। आचार्य सच्चिदानंद राय व धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।