Disciplinary Action Recommended Against Teacher Nasser Ahmad for Controversial WhatsApp Post व्हाटसप पर विवादित पोस्ट करने वाले शिक्षक निलंबित, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDisciplinary Action Recommended Against Teacher Nasser Ahmad for Controversial WhatsApp Post

व्हाटसप पर विवादित पोस्ट करने वाले शिक्षक निलंबित, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृत युवती बन्गरा गांव के नारायण ग्वाला की पुत्री रजनी कुमारी उम्र 20 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 17 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
व्हाटसप पर विवादित पोस्ट करने वाले शिक्षक निलंबित, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा के शिक्षक सह एचएम नासिर अहमद के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। शिक्षक को निलंबित करने हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड संसाधन केन्द्र गुठनी निर्धारित किया गया है। इनके विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र क अलग से गठित किया जायेगा। डीईओ ने बताया कि इस प्रकार का मैसेज व्हाटसप पर करना अत्यंत ही आपत्तिजनक व सौहार्द प्रभावित करने वाला है। आरोपी व बीईओ महाराजगंज से प्राप्त प्रतिवेदन के मद्देनजर नासिर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया जाता है। बहरहाल, बीआरसी महाराजगंज के एचएम के व्हाटसप ग्रुप पर देश के विरोध में इमेज पोस्ट करने की शिकायत मिली है।

इस संदर्भ में महाराजगंज बीईओ से 14 मई को प्राप्त शिकायत के संदर्भ में प्रथम दृष्टता आरोप प्रमाणित होने पर डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। शिक्षके विरुद्ध आरोप पत्र निर्गत होने की 45 दिनों की तिथि से अंदर संचालन पदाधिकारी पूरे मामले की विधिवत रूप से जांच कर विहित प्रपत्र में अपना प्रतिवेदन डीईओ कार्यालय को सौपेंगे। डीईओ ने शिक्षक नासिर अहमद के विरुद्ध गठित आरोपों की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी के रूप में डीपीओ योजना एवं लेखा व प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी के रूप में बीईओ महाराजगंज को नामित किया गया है। वहीं आरोपित शिक्षक-एचएम आरोप पत्र प्राप्त करने के 15 दिनों के अंदर अपना लिखित बचाव साक्ष्य समेत जांच पदाधिकारी को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।