DM Reviews Special Development Camps for SC ST in Siwan अधीनस्थ अधिकारियों से निष्पादन आवेदनों की प्रतिदिन की लें प्रगति प्रतिवेदन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDM Reviews Special Development Camps for SC ST in Siwan

अधीनस्थ अधिकारियों से निष्पादन आवेदनों की प्रतिदिन की लें प्रगति प्रतिवेदन

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।क्ट्रेट के सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीलर्स एसोसिएशन के अध्य

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 30 April 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
अधीनस्थ अधिकारियों से निष्पादन आवेदनों की प्रतिदिन की लें प्रगति प्रतिवेदन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोला में 14, 19 व 26 अप्रैल को संपन्न हुई विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की स्थिति की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ विशेष विकास शिविर के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के संबंध में प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आगामी आयोजित होने वाले शिविर की विवरणी कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, सीवान को उपलब्ध कराने को कहा ताकि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, सीवान संबंधित टोलों का सर्वे कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित कर सकें। बैठक में डीएम ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि कैम्प में बनने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र के पात्र आश्रितों को पारिवारिक लाभ का स्वीकृति आदेश दिया जा सके। इसी क्रम में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने प्रखंडों में प्राप्त होने वाले प्री-कैम्प के आवेदनों का लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। वहीं, विशेष शिविर के दिन प्रखंडों में व्यक्तिगत रूप से जाकर शिविर में रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम नवनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, डीएसओ सीमा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास सीवान, डीसीएलआर सीवान सदर शहबाज खां, डीपीएम जीविका कृष्णा कुमार गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।