Electricity Supply Disruption in Siwan for Maintenance Work गोरेयाकोठी में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsElectricity Supply Disruption in Siwan for Maintenance Work

गोरेयाकोठी में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली

सीवान, एक संवाददाता।सीवान, एक संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में रविवार को चार घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है। जानकारी देते हुए गोरेयाकोठी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
गोरेयाकोठी में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली

सीवान, एक संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में रविवार को चार घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है। जानकारी देते हुए गोरेयाकोठी के जेई शशि भूषण कुमार ने बताया कि मलमलिया (महाराजगंज) ग्रिड से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 33 केवी विद्युत तार को ऊंचा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नए पोल लगाए जाएंगे। साथ ही, पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य भी किया जाएगा। ताकि बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं हो। मेंटेनेंस कार्य के दौरान गोरेयाकोठी पावर सब स्टेशन से जुड़े तीन फीडरों गोरेयाकोठी, मुस्तफाबाद व डुमरा फीडर की आपूर्ति ठप रहेगी।

जेई ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती से पहले अपने जरूरी बिजली संबंधी कार्य पूरे कर लें। ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। बिजली कटौती से प्रभावित गांव - गोरेयाकोठी फीडरः गोरेयाकोठी बाजार, हरपुर, शेरपुर, चौनपुर, जामो बाजार, मझवलिया, दुधरा, सवना, सुल्तानपुर व हेतीमपुर। - मुस्तफाबाद फीडरः मुस्तफाबाद बाजार, पुरनदरपुर, सरारी, मठिया, मोहम्मदपुर पट्टी व मनीगाछी। - डुमरा फीडर: सैदपुरा, जगदीशपुर बाजार, पचपकड़िया, चांचापाली, कर्णपुरा, बहादुरपुर, बाहोपुर व सानी बसंतपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।