गंगपलिया में तिलक के दौरान युवक को गोली मारी
गंगपलिया गांव में तिलक समारोह के दौरान एक युवक मोहम्मद इरशाद (21) को गोली लग गई। घटना के समय आरोपी ने पिस्तौल लहराई और फायरिंग की, जिससे इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के गंगपलिया गांव में गुरुवार की देर रात आई तिलक में कहा-सुनी के दौरान एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव निवासी मोहम्मद इरशाद (21) वर्ष के रूप में हुई है। घायल मोहम्मद इरशाद ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि वह ड्राइवर प्रदीप खरवार के यहां आए तिलक में खाना खाने के बाद खड़ा था, तभी गंगापलिया गांव का ही एक युवक तिलक में पिस्तौल लहराने लगा। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया। जब भीड़ को इकट्ठा देखा मौके पर पहुंच गया।
जहां आरोपी द्वारा पिस्तौल से फायरिंग कर दिया गया। उसने कहा कि फायरिंग से उसके दाहिने हाथ की उंगली में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी द्वारा दो से तीन राउंड फायर की गई। जिससे मौके पर लगी भीड़ तीतर बितर हो गई। गोली लगने के बाद वह खून से लथपथ हो गया। जहां मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे गंभीर हालत में दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद जहां पूरे गांव में हड़कंप मच गया। थानाअध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई अनिल कुमार सिंह, एएसआई मनोज कुमार, एसआई अमितेश कुमार ने मामले की जांच पड़ताल किया। पुलिस घटना के बाद से ही थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। क्या कहते हैं थानाअध्यक्ष प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के लिखित आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से गांव में लगातार नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।