Rajasthan weather, IMD issued yellow alert amid storm and rain राजस्थान में आंधी-पानी की दस्तक, IMD का 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी; 13 मई से लौटेगी गर्मी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather, IMD issued yellow alert amid storm and rain

राजस्थान में आंधी-पानी की दस्तक, IMD का 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी; 13 मई से लौटेगी गर्मी

राज्य में सबसे अधिक बारिश सहाड़ा भीलवाड़ा में 16 मिलीमीटर दर्ज की गई। शनिवार दोपहर मौसम में हुए बदलाव के बाद राज्य के कई जिलों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 11 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में आंधी-पानी की दस्तक, IMD का 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी; 13 मई से लौटेगी गर्मी

आज पूर्वी राजस्थान में कही-कही मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है। इस तरह राज्य में सबसे अधिक बारिश सहाड़ा भीलवाड़ा में 16 मिलीमीटर दर्ज की गई। शनिवार दोपहर मौसम में हुए बदलाव के बाद राज्य के कई जिलों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज 11 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों में तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने कल 12 मई के लिए भी इन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 13 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दिन पश्चिमी राजस्थान में सूखा देखने को मिलने के आसार हैं।

13 मई से बारिश में कमी होने की वजह, बारिश के सिस्टम का कमजोर पड़ना बताया जा रहा है। बारिश में कमी के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा। ताजा आंकड़ों की मानें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया। वहीं राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज 11 मई के लिए मौसम विभाग ने 30 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौलीस कोटा, प्रतागढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़,जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर। इन इलाकों में मेघगर्जन/वज्रपात/ झोंकेदार तेज हवाओं के आसार जताए गए हैं। इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी. प्रति घंटा रहने की बात कही गई है।