JP University Approves Salary Payment for Teachers at Z A Islamia PG College नियुक्त व कार्यरत शिक्षक-कर्मियों के वेतन भुगतान की मिली स्वीकृति, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJP University Approves Salary Payment for Teachers at Z A Islamia PG College

नियुक्त व कार्यरत शिक्षक-कर्मियों के वेतन भुगतान की मिली स्वीकृति

जेपी विश्वविद्यालय ने जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में वर्ष 2021 और 2022 में नियुक्त शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति इस शर्त पर दी गई है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
नियुक्त व कार्यरत शिक्षक-कर्मियों के वेतन भुगतान की मिली स्वीकृति

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपी विश्वविद्यालय ने शहर के जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में वर्ष 2021 व 2022 में नियुक्त व कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बताते हैं कि इस संदर्भ में सरकार के उप सचिव ने जेपीयू के कुल सचिव को जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान की गई है कि विश्वविद्यालय भुगतान के पूर्व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की योग्यता आदि के संदर्भ में विश्वविद्यालय संतुष्ट हो लेगा। सरकार के उप सचिव ने इस संदर्भ में जेपी विश्वविद्यालय के कुल सचिव को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।

जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने इसके लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री समेत सरकार के उप सचिव, जेपीयू के कुलपति व कुल सचिव के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जेपीयू से संबद्ध जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज अपनी शैक्षणिक गतिविधियों व कुशल व योग्य शिक्षकों के कारण अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुका है। बहरहाल, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में वर्ष 2021 व 2022 में नियुक्त व कार्यरत शिक्षकों में हिन्दी विभाग में डॉ. मो. सेराज खान, अंग्रेजी में डॉ. इरम अल्ताफ, डॉ. सैफुल अहद व डॉ. आसिफ अनवर, उर्दू में डॉ. मो. राशिद इकबाल, अर्थशास्त्र में डॉ. फातिमा व राजनीति विज्ञान में डॉ. विवेकानंद पांडेय शामिल हैं। इसी प्रकार से इतिहास में डॉ. अफताब आलम व डॉ. नवनीत कुमार पांडेय, भूगोल में डॉ. मो. रहीमुल्लाह, मनोविज्ञान में डॉ. निगार फातमा व डॉ. फरीदा शाहीन, भौतिकी में डॉ. शहजाद खान, रसायन शास्त्र में डॉ. मो. शहनवाज व डॉ. सैयद शहजाद सलीम व वनस्पति विज्ञान में डॉ. तनवीर आजम हैं। इधर, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में वर्ष 2021 व 2022 में नियुक्त व कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों में फैजान आलम, शशांक सुमन, इम्तियाज अहमद, अली फारुक, मो. शाकिब, विजय प्रताप सिंह, लक्ष्मी देवी, सदरे आलम, सनाउल मुस्तफा, सोनू कुमार, नफीस कौसर, आबिद अली, जफीर अब्बास, दीपक कुमार व नैमुल हक अंसारी शामिल हैं। वहीं, वेतन भुगतान की स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के चेहरे खुशी से फूले नहीं समा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।