कचार महिलाओं की वृद्धा पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान
ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तेज आंधी के बाद से बिजली हो गई गुल तेज आंधी के बाद से बिजली हो गई गुल

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जीविका व बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहा है। इसी क्रम में जिले के सीवान सदर व जीरादेई प्रखंड समेत 16 प्रखंडों में महिला संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया, जहां 8238 ग्रामीण महिलाओं ने संवाद में उत्साह से भाग लिया। इन सभी प्रखंडों में महिला संवाद में मोबाइल वैन की सहायता से कार्यक्रम आयोजित किए गए ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक सरकार की योजनाओं की पहुंच बनाई जा सके। बहरहाल, जीरादेई प्रखंड के नरेन्द्रपुर पंचायत के नैतिक ग्राम संगठन द्वारा वार्ड संख्या 8 व 9 में महिला संवाद आयोजित किया गया।
इसमें बीडीओ जीरादेई शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याएं व सवाल रखे। इनमें प्रमुख रूप से वृद्धा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली सुविधा, आंगनबाड़ी सेवाएं, नाले का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, तथा नल-जल योजना से जुड़ी विषय वस्तु शामिल रही। संवाद में महिलाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं पर मौके पर ही चर्चा की गई। वहीं, चार महिलाओं की वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया। संबंधित आधार कार्ड लेकर प्रखंड ऑपरेटर के माध्यम से इन मामलों को तुरंत प्रक्रिया में लाया गया, जिससे संवाद कार्यक्रम की प्रभावशीलता व उत्तरदायित्व की भावना उजागर हुई। कार्यक्रम में उन महिलाओं ने भी अपनी बात रखी जो पहले से ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो चुकी हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। सरकार से आगे की अपेक्षाएं भी स्पष्ट रूप से रखीं। डीपीएम जीविका कृष्णा कुमार ने बताया कि सीवान जिले में महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की सक्रिय भागीदारी व नेतृत्व क्षमता को लगातार सशक्त कर रहा है। इससे यह साबित होता है कि महिलाएं अब न केवल योजनाओं की लाभार्थी बन रही हैं, बल्कि उनकी पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने में भी अपनी भूमिका निभा रही हैं। डीपीएम ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख सामाजिक पहल है, जो ग्रामीण महिलाओं को सरकार से सीधे जोड़ने व उनकी आवाज को नीति निर्माण तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।