पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर भागलपुर के युवाओं में जोश
भागलपुर में युवाओं का जोश भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद चरम पर है। इसे एतिहासिक कदम मानते हुए, युवा और महिलाएं सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। भारतीय सरकार और...

भागलपुर। ऑपरेशन सिंदूर देर रात पाकिस्तान पर भारत द्वारा किये गये एयर स्ट्राइक के बाद भागलपुर में युवाओं का जोश चरम पर है। भारत के इस कदम को जहां युवा एतिहासित बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर भागलपुर में युवा सहित कई लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाओं सहित वायरल तस्वीरों और लोगों को साझा कर अपनी ओर से संदेश दे रहे हैं। शहर के युवा भारत सरकार, प्रधानमंत्री और भारतीय डिफेंस के इस कदम को सराहनीय बताया रहे है। भारत के जवाबी हमले को लेकर किये गये एयर स्ट्राइक का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखे जाने को लेकर महिलाएं भी भावनात्मक प्रतिक्रिया दे रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।