Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Collection by MVIs and ESIs in Bhagalpur Truck Owners to File Police Complaint
भागलपुर : एमवीआई और ईएसआई के नाम पर कौन कर रहा वसूली, होगी जांच
भागलपुर में ट्रक मालिकों ने नए एमवीआई और ईएसआई के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत करने का निर्णय लिया है। शिकायत में कहा गया है कि पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, पंप स्टाफ नकद राशि एमवीआई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 12:31 PM

भागलपुर। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित नए एमवीआई और ईएसआई के नाम पर ट्रक मालिकों से अवैध वसूली मामले में पुलिस से शिकायत की जाएगी। इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है कि अवैध वसूली में पेट्रोल पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रक मालिक पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं और पंप के स्टाफ उतनी ही नगदी उक्त एमवीआई और ईएसआई को देते हैं। डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि इन घटनाओं में बाहरी लोग शामिल हैं। उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और फोटो भी प्राप्त हुआ है और इसको लेकर पुलिस अधिकारी से शिकायत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।