अक्षय तृतीया पर किसानों ने किया खेती का शुभारंभ
रघुनाथपुर में किसानों ने अक्षय तृतीया पर कृषि कार्य की शुरुआत की। मडुआ का बीज डालने से पहले इंद्र की पूजा की गई। इस दिन को खेती के लिए शुभ माना जाता है। वहीं, लोगों ने गहनों की खरीदारी भी की, जिससे...

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किसानों द्वारा कृषि कार्य की शुरुआत की गई। अक्षय तृतीया पर कृषि कार्य की शुरुआत को समहुत कहा जाता है। किसानों द्वारा अपने खेतों में मडुआ का बीज डालकर पूजा-अर्चना की गई। खुशनुमा माहौल में पकवान बनाकर घर में उत्सव मनाया गया। परशुरामपुर के किसान शम्भुनाथ राय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर खेती का शुभारंभ करना उत्तम माना जाता है। इस दिन किसान अपने घर से कुदाल और डंडा लेकर खेतों में जाते हैं। जहां खेत को कुदाल से कोड़कर अक्षत, रोड़ी, फूल-फल व जल से पूजा-अर्चना की।
इसके बाद किसान मडुआ का बीज खेत में डालकर पानी से बीज का पटवन करके वापस घर आए। घर में दही, गुड़, चना दाल का बड़ी व पकौड़ा आदि का आनंद खुशनुमा माहौल में लिया। इस समहुत में खास बात यह है कि घर से खेत तक जाते समय किसान चुपचाप रहे। माथा गमछा से ढंककर नजरें नीची करके गए। ताकि, कोई भी अन्य व्यक्ति का चेहरा रास्ते में नहीं दिखाई पड़े। माना जाता है कि खेती के शुभारंभ में ही कोई ऐसा व्यक्ति न मिले जो टोक दे जिसके चलते अपशकुन हो, इसलिए चेहरा और सिर को गमछा से पूरी तरह ढका जाता है। अच्छी बारिश के लिए की गई इंद्र की पूजा किसानों ने अच्छी बारिश के लिए खेती का शुभारंभ करने से पूर्व इंद्रदेव की पूजा भी की। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन को कृषि कार्य शुरू करने पर खेती अच्छी होती और पैदावार खूब होता है। इस दिन किये गये कार्यों का अक्षय पुण्य फल मिलता है। अगर अक्षय तृतीया के दिन हल्की बारिश होती है तो कृषि कार्य के लिए शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर गहनों की खूब हुई खरीदारी जिले में अक्षय तृतीया पर लोगों ने गहनों की जमकर खरीदारी भी की। काफी संख्या में लोगों ने सोने-चांदी की खरीदारी की। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गयी वस्तु स्थायी समृद्धि प्रदान करता है। अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी व धातु से बने सामान खरीदने की परंपरा है। सोना-चांदी के गहनों के साथ साथ सिक्का, स्टील, पीतल व कांस्य के बर्तनों की बिक्री हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।