Traffic Chaos in Barharia Streets Overrun by Encroachments बड़हरिया में सड़क के अतिक्रमण से रोजाना लगा रहा महाजाम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraffic Chaos in Barharia Streets Overrun by Encroachments

बड़हरिया में सड़क के अतिक्रमण से रोजाना लगा रहा महाजाम

बड़हरिया के प्रखंड़ मुख्यालय की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। स्थानीय प्रशासन चुप है, जिससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। फलों और सब्जियों के ठेले और ई-रिक्शा की वजह से रोजाना जाम लग रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 2 May 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
बड़हरिया में सड़क के अतिक्रमण से रोजाना लगा रहा महाजाम

बड़हरिया। प्रखंड़ मुख्यालय के तमाम सड़कें अतिक्रमण की शिकार हो गईं है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन बिलकुल मौन है। नगर पंचायत के गठन के बाद कई बार सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने में हुई थी, पहल लेकिन कोई स्थानीय प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि इसमें आगे नहीं आया। इसकी खामियाजा दुकानदारों को भुगतनी पड़ रही है। एक तरफ सड़क के किनारे फलों, सब्जियां और कपड़े के ठेला लगता है तो दूसरी तरह ई रिक्शा को लगने से आए दिन भीषण जाम की समस्या बनी रहती है, इससे ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले लोगों को जाम ही देखकर चौक चौराहे से घर वापस लौट जाते हैं।

दुकानदारों के पास ग्राहक कैसे पहुंचेंगे। इसकी चिंता बढ़ती नजर आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि दुकान के मालिकों के द्वारा दुकान के सामने फलों और कपड़े के ठेला लगाया जाता है। इससे उनको तो कुछ आमदनी होती ही है, लेकिन दुकान लगाने से सड़क पतली होती जा रही है। इसके अलावा सड़क पर ई रिक्शा चालक भी अपना ई रिक्शा खडाकर देते हैं, जिससे जाम लगनी आम बात है। जब भी जाम लगता है तो छोटी बड़ी वाहन घंटों फंसे रहते हैं। इससे बाइक चालक को ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते को अख्तियार करनी पड़ती है। कम दूरी तय करने में लम्बा समय लगता है। इधर दुकानदार एकरामुल हक सिद्दीकी, अरविंद श्रीवास्तव, लालमोहर, रोजिद अंसारी, संतोष यादव, मंटू लाल, दीपक गिरि, पीयूष गिरि भोला, इरशाद अली सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि रोजाना जाम लगने से घंटों जाम में फंसा रास⁹ को हटाने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।