किसानों के लिए बेलागंज में आज से बिजली विभाग लगायेगा कैंप
किसानों के लिए बेलागंज में आज से बिजली विभाग लगायेगा कैंपकिसानों के लिए बेलागंज में आज से बिजली विभाग लगायेगा कैंपकिसानों के लिए बेलागंज में आज से बिज

कृषि संबंधित कनेक्शन के लिए आठ दिन बेलागंज में लगेगा शिविर बेलागंज, एक संवाददाता किसानों के लिए बिजली विभाग कैंप लगायेगा। बेलागंज पावर सब स्टेशन में आठ दिन तक लगाये जाने वाले कैंप में कृषि संबंधित कनेक्शन व किसानों की अन्य प्रकार की बिजली संबंधित समस्या को दूर किया जायेगा। यह कैंप शनिवार से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा। विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि कृषि संबंधित कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को अपनी फोटो, आधार कार्ड व जमीन की रसीद अपने साथ लाना होगा। आवेदन करते समय किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। नए बिजली कनेक्शन लेने का शुल्क विद्युत विपत्र के साथ जुड़कर आयेगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान दरों के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को कृषि कनेक्शन पर प्रति यूनिट 6.19 रूपये का सब्सिडी देते हुए मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना है। कृषि उपभोक्ताओं के लिए उनके फसल आधारित कृषि आय को ध्यान में रखते हुए विद्युत विपत्र प्रति माह के बदले मई, अगस्त, दिसंबर एवं मार्च के महीने में ही निर्गत किया जा रहा है। कनीय अभियंता ने सभी किसानों से अपील किया है कि बढ़ चढ़ कर इस कैंप में आये और अपना कनेक्शन लें। ताकि भविष्य में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।