आपका शहर-आपकी बात : प्राथमिकता पर समस्याओं का होगा समाधान
-नगर निगम क्षेत्र के रौजा मोहल्ला में शुक्रवार को लगाया गया शिविर, नगर आयुक्त से समस्याओं को किया साझा

-नगर निगम क्षेत्र के रौजा मोहल्ला में शुक्रवार को लगाया गया शिविर -मोहल्ले वासियों ने मेयर व नगर आयुक्त से समस्याओं को किया साझा आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के रौजा मोहल्ले में आपका शहर आपकी बात के तहत शुक्रवार को शिविर लगाया गया। इसमें मोहल्लेवासियों ने अपनी समस्याओं से मेयर इंदु देवी और नगर आयुक्त अंजु कुमारी को अवगत कराया। लोगों ने सड़क, नाला, राशन कार्ड, लाइट, और प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। मेयर ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है। जितने भी मामले आ रहे हैं, उसका निदान जरूर होगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि बहुत सारी समस्याएं आई हैं, उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा भी हो रहा है। मौके पर उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, स्वच्छता पदाधिकारी विकास कुमार, वार्ड 28 की पार्षद सदिका खातून सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।