महोत्सव पर किया गया बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण
बड़हरिया में सभी स्कूलों में पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों की उपस्थिति में किताबों का वितरण किया गया। चौदह संकुलों में बीईओ राजीव पांडे के निर्देश में पुस्तकों...

बड़हरिया, एक संवाददाता। सभी स्कूलों और उसके पोषक क्षेत्र में पड़ने वालों स्कूलों में पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के तहत बच्चे और उसके अभिभावक के उपस्थिति में पुस्तक का वितरण किया गया। पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। चौदह संकुलों में बीईओ राजीव पांडे के निर्देश में वितरण किया गया। सदरपुर संकुल में संचालक प्रदीप कुमार मंडल और जितेंद्र यादव ने संकुलाधीन मध्य विद्यालय महमूदपुर, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, मध्य विद्यालय रानीपुर चौधरी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय सदरपुर पश्चिम टोला, एनपीएस पूरब टोला, बड़हरिया संकुल के अंतर्गत महबूब छपरा, नवलपुर सहित तमाम स्कूलों के प्रधानाध्यक के देखरेख में पुस्तक का वितरण किया गया।
पुस्तक का वितरण विद्यालय में वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में वितरण कर दिया गया। पहाड़पुर मध्य विद्यालय में राजाराम मांझी के उपस्थिति में भी पुस्तक मेला महोत्सव का आयोजन कर अभिभावक के उपस्थिति में पुस्तक का वितरण किया गया। बीईओ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि बीआरसी से सभी संकुल को ई शिक्षाकोष में हुए नामांकन के आधार पर पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, चंद्रशेखर तिवारी, रामू कुमार, मुनीर आलम, अश्वनी कुमार, महेश प्रभात, अनिल मांझी, दिलनवाज अहमद, निधि कुमारी सिंह, हाफिज मोइनुल हक, जेपी गुप्ता, राघवजी प्रसाद, पंकज कुमार, विजय कुमार गुप्ता, शकील अहमद, सुरेंद्र पंडित, रिंकू तिवारी, बिपिन मिश्रा, गुड्डी देवी, रूपेश द्विवेदी, बिरझन मांझी, शंभू यादव, संतोष यादव सहित संकुल के तमाम शिक्षक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।