Kushinagar Plans 6160 43 Lakhs Investment to Boost Tourism and Religious Sites जिले में 6160.43 लाख से पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का बदल रहा स्वरूप, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Plans 6160 43 Lakhs Investment to Boost Tourism and Religious Sites

जिले में 6160.43 लाख से पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का बदल रहा स्वरूप

Kushinagar News - कुशीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6160.43 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न धार्मिक स्थलों के विकास के लिए राशि का आवंटन किया गया है। योजनाओं के पूरा होने पर स्थानीय और विदेशी सैलानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 2 May 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 6160.43 लाख से पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का बदल रहा स्वरूप

कुशीनगर। अब वे दिन ज्यादा दूर नहीं, जब पर्यटन ही नहीं, धार्मिक स्थलों को भी देखने के लिए देसी-विदेशी सैलानी खिंचे चले आएंगे। इसके लिए पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को न केवल चमकाया जा रहा है, बल्कि आवश्यकता के अनुरूप उनके स्वरूप में भी बदलाव किया जा रहा है। इस कार्य में 6160.43 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। जिस दिन ये स्थल बनकर तैयार हो गए, स्थानीय ही नहीं, देसी-विदेशी सैलालियों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। विभाग के मुताबिक पर्यटकों की सुविधा के लिए 237.78 लाख रुपये से साइनेज के कार्य, कुशीनगर में रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्धा घाट (हिरण्यवती नदी) पर पर्यटन सुविधा, पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण 2381.27 लाख रुपये, कुशीनगर स्थित बौद्ध विहारों में पर्यटन सुविधाओं के लिए 356.96 लाख, कुशीनगर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर तीन गेट व गेट कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर 425 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसी तरह और भी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का विकास कराया जा रहा है। ------- किस पर्यटन स्थल पर कितना खर्च- - बनकटा बाजार में स्थित काली मंदिर एवं शिव मंदिर के पर्यटन विकास पर 106.07 लाख। - रामकोला में छेड़ानई मंदिर परिसर में मेडिटेशन हॉल एवं टॉयलेट ब्लॉक के पर्यटन विकास पर 124.96 लाख। - हाटा तहसील अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करमहा मठ के पर्यटन विकास पर 498.17 लाख। - रामपुर सोहरौना स्थित ताल के इको पर्यटन विकास कार्य पर 420.63 लाख। - पडरौना स्थित खिरकिया मंदिर एवं शिव मंदिर के पर्यटन विकास पर 102.08 लाख। - ग्राम सभा लतवा मुरलीधर में प्राचीन शिव मंदिर एवं तालाब के पर्यटन विकास पर 130.24 लाख। - कुशीनगर में टीएफसी निर्माण कार्य पर 805.03 लाख। - रामजानकी मंदिर कसया में कथा मंडप, धर्मशाला एवं अतिथि गृह के निर्माण कार्य पर 147.12 लाख। - पडरौना के ग्राम सभा सिधुआं मंदिर के पर्यटन विकास पर 114.33 लाख। - रामकोला के ग्राम कुसुमही स्थित राम जानकी मंदिर के पर्यटन विकास पर 87.65 लाख। - सेवरही क्षेत्र के ग्राम पथरदेवा में भगवान शंकर के मंदिर के पर्यटन विकास पर 85.40 लाख। - हाटा स्थित प्रसिद्ध काली माता स्थान बनचरा कुटी के पर्यटन विकास पर 50.00 लाख। - पडरौना क्षेत्र के पौराणिक स्थल बांसी धाम के पर्यटन विकास पर 87.36 लाख। ------कोट------ कुशीनगर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6160.43 लाख रुपये स्वीकृत हैं। पर्यटन विभाग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023- 24 एवं 2024 25 में स्वीकृत इन परियोजनाओं का निर्माण राज्य योजना अंतर्गत कराया जा रहा है। इनके बनकर तैयार हो जाने के बाद पर्यटक दर्शन-पूजन के लिए खिंचे चले आएंगे। रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, गोरखपुर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।