delhi weather forecast rain and strong winds to continue for many days दिल्ली-NCR में कई दिनों तक रहने वाला है बारिश और तूफान वाला मौसम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather forecast rain and strong winds to continue for many days

दिल्ली-NCR में कई दिनों तक रहने वाला है बारिश और तूफान वाला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी और बारिश-बादल और तेज हवा से मौसम 'लवली' रह सकता है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-NCR में कई दिनों तक रहने वाला है बारिश और तूफान वाला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी और बारिश-बादल और तेज हवा से मौसम 'लवली' रह सकता है। हालांकि, बारिश से जलभराव और तेज हवा की वजह से पेड़-खंभे आदि उखड़ने की वजह से मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार के लिए जहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है तो शनिवार के लिए भी पीली चेतावनी है। इसके बाद कम से कम 7 तारीख तक मौसम गीला-गीला ही रहने वाला है।

शुक्रवार को बहुत खराब मौसम, रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज बारिश और 50 की स्पीड से हवा चलने की आशंका जाहिर की है, जिसकी शुरुआत सुबह से ही हो गई। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर भारी तो कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। तेज हवा चलने की वजह से कई जगह पेड़ और खंभे भी उखड़ गए हैं। द्वारका में ट्यूबवेल वाले घर पर पेड़ गिर जाने से तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई। एक मई के लिए मौसम विभाग ने पहले येलो अलर्ट जारी किया था जिसे बढ़ाकर रेड कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में बारिश और तूफान का कहर, 4 की मौत; रोड से फ्लाइट तक मुसीबतें

3 मई को कैसा रहेगा मौसम

रविवार 3 मई को दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 30-40 की स्पीड से हवा चल सकती है। तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

4 को भी हल्की बारिश की संभावना

सोमवार 4 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम गीला-गीला रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 30-40 की स्पीड से हवा भी चलेगी।

5 मई को भी बारिश का सिलसिला

5 मई को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। हल्की बारिश हो सकती है और 30-40 की स्पीड से हवा चलेगी। उस दिन न्यूनतम तापमान 25-27 और अधिकतम 35-37 डिग्री रहने की संभावना है।

6 मई को कैसे रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 6 मई को भी मौसम कूल बना रहेगा। आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। 30-40 की स्पीड से हवा चलने का क्रम जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकत 36 तक रहने की संभावना है।

7 मई के लिए क्या अनुमान

7 मई को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। बहुत हल्की बारिश हो सकती है। बादलों की गरज भी जारी रहेगी। 30-40 की स्पीड से तेज हवा चलेगी। तापमान 6 मई जैसा ही रहेगा।