delhi heavy rain Mausam latest update Parvesh verma seen on streets inspecting waterlogging full details दिल्ली को मुसीबत में देख खुद सड़क पर उतरे प्रवेश वर्मा, कहां-कहां जाकर देखा हाल? VIDEO, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi heavy rain Mausam latest update Parvesh verma seen on streets inspecting waterlogging full details

दिल्ली को मुसीबत में देख खुद सड़क पर उतरे प्रवेश वर्मा, कहां-कहां जाकर देखा हाल? VIDEO

मौसम से बिगड़ी स्थिति का जायजा लेने खुद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा सड़क पर उतर आए। घर के सादे कपड़ों में उन्हें जगह-जगह जलजमाव का जायजा लेते देखा गया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 2 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली को मुसीबत में देख खुद सड़क पर उतरे प्रवेश वर्मा, कहां-कहां जाकर देखा हाल? VIDEO

दिल्ली में आज अल सुबह मौसम ने गजब की पलटी मारी। लोगों की नींद खुलने से पहले ही तेज हवाओं और भारी बारिश ने पूरी फिजा ही बदल दी। कल तक जो दिल्लीवाले भीषण गर्मी से जूझ रहे थे,उन्हें मौसम ने बड़ी राहत दी है। हालांकि बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई है। जगह-जगह घुटनों तक भरे पानी ने लोगों गाड़ियों की रफ्तार के साथ लोगों को भी प्रभावित किया है। मौसम से बिगड़ी स्थिति का जायजा लेने खुद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा सड़क पर उतर आए। घर के सादे कपड़ों में उन्हें जगह-जगह जलजमाव का जायजा लेते देखा गया।

दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका। सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया । मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी चालू हालत में था। एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए बोला है। मॉनसून को देखते हुए नालों की सफाई लगातार PWD,mMCD,DJB,NDMC,IFC,द्वारा कराई जा रही है। इस दौरान प्रवेश वर्मा बिना सिक्योरिटी घर के सादे कपड़ों में ही सड़क पर दिखाई दिए।

दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसनम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। दिल्ली में अचानक मौसम के इस बदलाव ने गर्मी के तेवर को भी ठंडा कर दिया। बारिश औरतेज हवाओं के चलते द्वारका में एक परिवार के तीन लोगों की मौत भी हो गई। मौसम के इस बदले रूप ने कई फ्लाइट्स की उड़ानों पर भी असर डाला। कई इलाकों में सड़कें दरिया बन गईं,जिसके बाद वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा।