शहर में अवैध रूप से वाहन पार्किंग से परेशानी
सीवान के शहरी क्षेत्र में अवैध पार्किंग से आवागमन में कठिनाई हो रही है। लोग मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहनों को सड़कों पर पार्क कर देते हैं, जिससे सड़कें वन वे बन जाती हैं। इससे वाहन चालकों और पैदल चलने...

सीवान। शहरी क्षेत्र में सड़कों पर अवैध पार्किंग सुगम आवागमन के रास्ते में रोडा साबित हो रही हैं। लोग सड़कों पर जहां तहां गाड़ियों को खासकर मोटरसाइकिल को पार्क कर देते हैं। इससे सड़क वन वे बन जाती हैं। आवागमन के दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। सड़को पर वाहन खड़ा होने से पैदल चलने वालों को भी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। शहर के महादेवा रोड, बेबुनिया रोड, अस्पताल रोड, गोपालगंज मोड़ समेत अन्य स्थानों पर कमोवेश एक समान स्थिति हैं। वही शहर में चलने वाले टेंपो के चालक भी सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे परेशानी और बढ़ जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।