डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को सफल बनाने का आह्वान
पचरुखी के निजामपुर गांव में लोजपा रा की बैठक हुई। बैठक में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 20 अप्रैल को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।...

पचरुखी। प्रखण्ड के निजामपुर गांव में सोमवार को लोजपा रा की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता लोजपा नेता नन्दलाल राम ने किया। बैठक में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 20 अप्रैल को प्रखंड परिसर में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद लोजपा रा के जिला अध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि प्रतिवर्ष संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है और आगे भी मनाई जाती रहेगी। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आह्वान किया गया। बैठक में स्थानीय बीसीसी महाजन राम के अलावा रविन्द्र प्रभाकार, राधेश्याम राम, धमेन्द्र गहलोत, चन्नू पासवान, सचिन राम, राजा पासवान, अमित राम, बिनोद वांसफोर, अशोक राम, शिवनाथ राम व लखनलाल पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।