लकड़ी नबीगंज में खेल स्टेडियम नहीं रहने से परेशानी
लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह खोजने का काम शुरू

लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। प्रखंड में खेल स्टेडियम नहीं रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड में खेल स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की मांग लंबे अरसे से होती रही है। परंतु इस दिशा में न तो किसी जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक स्तर पर समुचित पहल हो रही है। इससे लोगों में निराशा पनपना स्वाभाविक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खेल स्टेडियम नहीं रहने से खेल से जुड़े युवा खाली पड़े खेतों में खेल की तैयारी करते हैं। सैनिक परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवक खुली सड़कों पर अभ्यास करने को विवश है। ऐसे में युवकों के साथ दुर्घटना का को लेकर जोखिम बना रहता है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि खेल स्टेडियम बन जाने पर काफी सहूलियत होगी। स्थानीय लोगों ने प्रखंड में खेल स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।