Massive Kalash Yatra by 1100 Women for Vishnu Mahayagya in Hasanpura श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा को ले निकाली गई कलशयात्रा , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMassive Kalash Yatra by 1100 Women for Vishnu Mahayagya in Hasanpura

श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा को ले निकाली गई कलशयात्रा

हसनपुरा की पकड़ी पंचायत के काली सह दुर्गा मंदिर में आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा के लिए 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा मंदिर परिसर से भव्य धूमधाम से निकली और विभिन्न गांवों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
 श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा को ले निकाली गई कलशयात्रा

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की पकड़ी पंचायत के महुअल महाल के काली सह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा को ले सोमवार को 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा मंदिर परिसर से गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े के साथ भव्य रूप में निकाली गई। जो कि महुअल महाल गांव होते हुए, हाथोपुर मुख्य मार्ग के रास्ते, मधवापुर, पिपरा चांद परसा गांव होते हुए, पसिवड़, पकड़ी बाजार के रास्ते शेखपुरवा गांव होकर पुनः यज्ञस्थल लाया गया। हालांकि, इसके पूर्व मंदिर परिसर के समीप गांव के पवित्र जलाशय से यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र व उनके सहयोगी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भराई के बाद महायज्ञ की शुभारंभ की गई। वहीं कलशयात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के जयघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न रथों पर भगवान श्रीराम-लखन, माता सीता व हनुमान की वेश में विराजमान थे। बता दें कि यह महायज्ञ आगामी 14 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें प्रातः सात बजे से 11बजे तक मंडप पूजन, दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक स्वाहा कार व शाम सात बजे से श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचिका साध्वी प्रियंका शास्त्री के मुखारविंद से हरि इच्छा त प्रवचन का रसपान कराया जाएगा। महायज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति व महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ के यजमान में पूर्व मुखिया अनूप मिश्र व पत्नी बबिता मिश्र, कृष्णदेव मिश्र व पत्नी मीरा देवी के अलावे हरिशंकर पटेल, मनन मिश्र, पवन सिंह, डॉ.सुनिल पांडे, अवध बिहारी सिंह, राकेश सिंह,भूपेन्द्र पांडे, विपिन सिंह, अजीत सिंह, रामाकांत ठाकुर, अजीत सिंह, श्यामलाल राम, राजमंगल पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।