भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र में परिजनों ने किया हंगामा
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। देख अस्पताल प्रशासन ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी को बुला लिया। बताया जाता है कि रामपुर कोठी गांव के गणेश शर्मा की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बसे देख अस्पताल प्रशासन ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी को बुला लिया। बताया जाता है कि रामपुर कोठी गांव के गणेश शर्मा की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। जन्म होने पर पता चला कि शिशु ने कचरा पी लिया है, इससे उसकी हालत नाजुक होते देख महिला स्वास्थ्यकर्मी बच्चे को बचाने में जुट गई। इसी बीच किसी ने ऑक्सीजन की कमी के कारण नवजात के मरने की अफवाह फैला दी।
जैसे ही, परिजनों को यह सूचना मिली अस्पताल पहुंच जमकर बवाल काटने लगे और नवजात को अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि, कुछ देर बाद परिजन नवजात के जिंदा होने की बात कहते हुए लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर व महिला स्वास्थ्यकर्मी तत्काल ऑक्सीजन लगाकर शिशु का इलाज करने में जुट गए। वहीं, भगवानपुर थाने की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा होने की सचना मिलने के बाद पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। इस मामले को लेकर थाने में कोई सूचना नहीं दर्ज की जा सकी है। थानेदार का कहना है कि कोइ्र लिखित आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सक का कहना है ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जन्म लेने के बाद शिशु को इन्फेक्शन हो गया था, तभी किसी ने शिशु के मरने की अफवाह फैला दिया। शिशु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में बवाल होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शिशु के परिजनों को शांत कराया और ओपीडी को सुचारू से शुरू कराया। उन्होंने नवजात शिशु को बेहतर इलाज के लिए भेजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।