रामनवमी को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
सिसवन के चैनपुर में रामनवमी के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च ओपी परिसर से शुरू होकर चैनपुर सीवान रोड और बाजार होते हुए ओपी में समाप्त हुआ। चैनपुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने...

सिसवन। प्रखंड के चैनपुर में पुलिस ने रामनवमी को लेकर बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च ओपी परिसर से निकल कर चैनपुर सीवान रोड व बजार होते हुए ओपी पहुंच समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च का नेतृत्व चैनपुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने किया। उन्होने कहा कि रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। रामनवमी में किसी हाल में हुडदंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है। आसमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस के फ्लैग मार्च में लोगों के बीच हड़कंप मचा रहा है। पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण पर्व को मनाने की अपील करती दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।