Residents Face Hardship Due to Road Excavation in Madhavapur Village नाला निर्माण को ले सड़क पर खोदे गए गड्डा बना परेशानी का सबब, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsResidents Face Hardship Due to Road Excavation in Madhavapur Village

नाला निर्माण को ले सड़क पर खोदे गए गड्डा बना परेशानी का सबब

सिसवन, एक संवाददाता। सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पंचायत के मधवापुर गांव के वार्ड एक में नाला निर्माण कराने को लेकर खोदी गई सडक ग्रामीणों के लिए परेशानी का शबाब बन गया है। लगभग एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 25 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
 नाला निर्माण को ले सड़क पर खोदे गए गड्डा बना परेशानी का सबब

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पंचायत के मधवापुर गांव के वार्ड एक में नाला निर्माण कराने को लेकर खोदी गई सडक ग्रामीणों के लिए परेशानी का शबाब बन गया है। लगभग एक माह पूर्व बस्ती के बीचो-बीच बनी संपर्क पीसीसी सड़क पर पंचायत द्वारा गड्डे की खुदाई कि गई थी। खुदाई का कार्य इतना तेजी से हो रहा था कि ग्रामीणों के बीच एक उम्मीद जगी थी कि अब नालियों के पानी से निजात मिल जाएगा। लेकिन निजात कौन कहे अब सड़क पर खोदे गए गड्ढे ही आफत बन गई है। शादी विवाह का समय चल रहा है और गांव में आधा दर्जन लोगों के घरों में शादी विवाह होने वाले हैं।

ग्रामीणों की चिंता सताने लगी है कि अब दरवाजे पर बारात कैसे आएगी। लेकिन पंचायत द्वारा सड़क की खुदाई करने के बाद अब तक इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। शुक्रवार को बारिश के कारण गड्ढे में जल भर गया है, जिससे पैदल राहगीरों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने डीएम के मेल पर लिखित रूप से शिकायत की है। ग्रामीणों ने सिसवन बीपीआरओ को भी इसकी जानकारी दी है। आवेदन में कहा है कि स्थानीय मुखिया द्वारा 10 दिनों के भीतर नाला निर्माण कार्य करने की बात कह कर सड़क पर ही खुदाई करा दी और खुदाई से पूरे गांव का आवागमन बाधित हो गया है। बीपीआरओ एमडी शादाब ने कहा कि यह मुझे जानकारी नहीं थी। योजना पंचायत से ली गई है। इसकी जांच कराई जाएगी, अगर योजना बनी होगी तो तुरंत निर्माण पूरा कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।