Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF Conducts Vigilance Campaign at Muzaffarpur Junction to Prevent Theft
आरपीएफ ने जंक्शन पर चलाया अभियान सतर्कता
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने एक सतर्कता अभियान चलाया जिसमें यात्रियों को मोबाइल झपटमारी और चोरी से बचने के उपाय बताए गए। अभियान का उद्देश्य यात्रियों को जागरूक करना और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 08:29 PM

मुजफ्फरपुर। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने जंक्शन पर रविवार को सतर्कता अभियान चलाया। इसमें आरपीएफ के दारोगा, जमादार, प्रधान सिपाही व सिपाही शामिल हुए। अभियान प्लेटफॉर्म एक से शुरू हुआ। इसके बाद वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म दो-तीन पर मौजूद यात्रियों को जागरूक किया गया। इस दौरान मोबाइल झपटमारी व चोरी करने वाले शातिरों से सर्तक कैसे रहें इस बारे में बताया गया। अंजान या संदिग्ध दिखने पर आरपीएफ से शिकायत करने की अपील की गई। आरपीएफ की ओर से बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।