ट्रैक्टर व बाइक की ठोकर से पांच लोग घायल, महिला रेफर
झंझारपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला की हालत गंभीर है और उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य...

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा एक महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वंही अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया जा रहा है। रविवार को अहले सुबह भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोली मोड़ और कमला पुल के बीच एनएच 27 पर ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार 40 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हालांकि बाइक चला रहे पति बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर भैरवस्थान थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। बाद में जख्मी महिला का हाल चाल जानने पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल भी आई। बताया गया है कि भैरवस्थान थाना के नरुआर गांव के मो मुस्तफा अंसारी अपनी पत्नी कबीरा खातून को लेकर बाइक से झंझारपुर की ओर आ रहे थे। नवटोली मोड़ और कमला पुल के बीच अचानक पीछे से ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से बाइक पर पीछे बैठी कबीरा खातून उछलकर सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सक डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि महिला के सिर में चोट लगी है और खून भी बह रहा था। इसलिए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है। इधर रविवार को ही झंझारपुर रेलवे कॉलोनी के पास साइकिल की ठोकर से 12 वर्ष के एक बालक घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि शनिवार की रात अलग अलग बाइक से गिरकर आरएस थाना के पिपराघाट निवासी महेश कुमार की पत्नी 35 वर्षीय सविता देवी एवं लखनौर गांव के घूरन साह की 45 वर्षीय पत्नी रानी देवी घायल हो गई। दोनों को रात में ही इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जंहा चिकित्सक ने समुचित उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने पर घर भेज दिया। बाइक दुर्घटना की एक घटना झंझारपुर से गंगापुर जाने वाली सड़क में हुई है। बाइक के अचानक नियंत्रण खो देने से एक पेड़ से टकरा गया। जिसमें बाइक सवार लखनौर थाना के गुनाकरपुर गांव के उमेश मंडल के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार जख्मी हो गया। उसका भी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। हालांकि चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।