महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार सजग: श्रवण कुमार
सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत है। बिहार में महिलाओं के लिए विशेष बैंक की स्थापना की गई है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न...
सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे यह सरकार की प्राथमिकिता है। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। ये बातें दिघौरा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं के लिए अपना बैंक है। मंत्री ने बताया कि जल्द ही सभी प्रखंड तथा अंचल कार्यालय तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विद्यालयों में भी जीविका दीदी की रसोई खोलकर उन्हें रोजगार से जोड़े जाने की योजना लाई जाएगी।
संवाद के दौरान जीविका के बीपीएम उत्तम कुमार ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि टिकारी प्रखंड में कुल 2996 समूह बनाए गए जिसमें कुल लगभग 35000 जीविका दीदियों को जोड़ा गया उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से छोटे-छोटे ऋण लेकर वह स्वरोजगार कर रहे हैं और अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। महिलाओं के कुल 52 करोड़ का बैंक ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिया गया है जिसे वह लाभान्वित हुई है। सतत जीवकोपार्जन योजना के माध्यम से जीविका दीदियों को एक करोड़ 71 लाख रूपये का सहायता पहुंचा गया है जिससे अति गरीब महिलाओं को रोजगार मिला है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई खोली गई है जिनके माध्यम से जीविका दीदियों को रोजगार से जोड़ा गया है। इस दौरान मनोज कुमार, मुकेश कुमार वंशल सहित जीविका से जुड़ी दीदियां मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।