Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraffic Chaos in Siwan Illegal Tempo and E-Rickshaw Stand Causes Congestion
टेम्पो और ई-रिक्शा चालकों का अवैध जमावड़ा
सीवान के बबुनिया मोड के पास जाम की समस्या का मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर टेम्पो और ई-रिक्शा का अवैध जमावड़ा है। ये चालक सड़कों पर सवारी बैठाते हैं, जिससे यातायात ठप हो जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 02:59 PM

सीवान। बबुनिया मोड के पास जाम की समस्या के पीछे मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर टेम्पो और ई-रिक्शा चालकों का अवैध जमावड़ा है। ये चालक सड़कों पर ही सवारी बैठाने और उतारने का काम करते हैं। इससे यातायात ठप हो जाता है। अवैध स्टैंड से लोगों को सुबह और शाम के समय सबसे ज्यादा परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या से पूरी तरह से बेखबर नजर आता है। यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था तो है लेकिन अवैध वाहनों की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।