मैरवा में सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
मैरवा में सोमवार को एक शिक्षिका अंजुला श्रीवास्तव की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने पति के साथ घर लौट रही थीं, तभी एक अन्य बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोट के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया...

मैरवा, एक संवाददाता। दरौली - मैरवा मार्ग पर सोमवार की शाम को दो बाइक की टक्कर में एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृत शिक्षिका शीतलपुरा गांव की अंजुला श्रीवास्तव 45 वर्ष बताई जा रही है। दो वर्ष पूर्व हीं बीपीएससी की परीक्षा पास कर शिक्षिका बनी थी। उनकी पोस्टिंग पचरूखी के किसी स्कूल में थी। जानकारी के अनुसार, अंजुला देवी पचरूखी से स्कूल से अपने घर लौटने के क्रम में मैरवा धाम पर आई थी। मैरवा धाम से अपने पति संजय श्रीवास्तव के साथ बाइक से लौट रही थी। सिसवां और इंगलिश गांव के समीप गांव जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया। सामने से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। मौके पर दोनों गिर गये। अंजुला देवी के सिर में गंभीर चोट लगी थी। घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंजुला और उसके पति को धक्का देने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गये। घटना के बाद अंजुला के पति और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। गांव के कई लोग परिजनों को ढ़ाढस देने पहुंच रहे थे। दिल्ली से आया बेटा मां से नहीं मिल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।