चैनपुर में विजय जुलूस निकाला गया
चैनपुर बाजार में सोमवार को श्रीराम जन्म उत्सव के तहत विजय यात्रा जुलूस निकाला गया। इस दौरान रामनवमी महोत्सव मनाया गया और यज्ञ के दौरान बनी मूर्तियों का विसर्जन भी किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग...

सिसवन। प्रखंड के चैनपुर बाजार में श्रीराम जन्म उत्सव को लेकर सोमवार को विजय यात्रा जुलूस निकाला गया। । इस दौरान श्रीराम नवमी उत्सव भी मनाया गया। चैनपुर बाजार में हुए रामनवमी महोत्सव यज्ञ के दौरान बने मूर्तियों का विसर्जन भी किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। जुलूस के दौरान जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहे है। जुलूस यात्रा में शामिल लोगों को गोपाल पाण्डेय, मोहम्मद कलीम अंसारी, बबलू मैकेनिक, इम्तियाज राईन भुट्टू खान सलामत अंसारी, इरशाद अली आफताब आलम, सोहेल अंसारी, विश्वकर्मा चौहान, शहंशाह राज विक्की प्रसाद, श्याम बाबू चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।