Bageshwar Baba and Manoj Tiwari broke traffic rules Patna police challan rupees one thousand बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, पटना पुलिस ने काट दिया एक हजार का चालान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bageshwar Baba and Manoj Tiwari broke traffic rules Patna police challan rupees one thousand

बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, पटना पुलिस ने काट दिया एक हजार का चालान

खास बात यह है कि बीते 11 फरवरी को भी इस गाड़ी का दो हजार रुपये का चालान कट चुका है। अब तक उसे जमा नहीं किया जा सका है। पटना यातायात पुलिस ने जब जांच की तो वह पेंडिंग दिखा रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 19 May 2023 11:57 AM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, पटना पुलिस ने काट दिया एक हजार का चालान

पटना की ट्रैफिक पुलिस ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कार के मालिक को एक हजार रुपये का चालान भेजा है। यह गाड़ी मध्य प्रदेश के नंगर की है। बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर 13 मई को मनोज तिवारी उन्हें इसी कार में बैठाकर एयरपोर्ट से लेकर आए थे। दोनों की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद पटना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई की है।

खास बात यह है कि बीते 11 फरवरी को भी इस गाड़ी का दो हजार रुपये का चालान कट चुका है। अब तक उसे जमा नहीं किया जा सका है। पटना यातायात पुलिस ने जब जांच की तो वह पेंडिंग दिखा रहा था। उस वक्त उत्तर प्रदेश के झांसी में चालान काटा गया था।

वीडियो और फोटो की हुई जांच
पटना के मामले में पुलिस टीम ने उस वीडियो और फोटो की जांच की जिसमें बागेश्वर बाबा और सांसद मनोज तिवारी एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाते दिख रहे हैं। कई वीडियो की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बाबा और सांसद ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। इसके बाद आला अफसरों ने मध्य प्रदेश की गाड़ी के नंबर पर चालान काटने का फैसला लिया। पटना ट्रैफिक पुलिस ने जो चालान को काटा है उसे कहीं से भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।