गया में ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, 3 की मौत
बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपीमोड़ से सटे रामपुर गांव के पास गया- रजौली स्टेट हाइवे 70 के किनारे खड़े ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल...

बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपीमोड़ से सटे रामपुर गांव के पास गया- रजौली स्टेट हाइवे 70 के किनारे खड़े ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में स्व. आजाद मांझी के पुत्र मंटू मांझी (20), दतन मांझी के पुत्र कारू मांझी (21) और चमन मांझी के पुत्र रौशन मांझी (22) शामिल है। मृतक तीनों फतेहपुर थाना क्षेत्र के बापुग्राम गांव का रहने वाले थे। यह हादसा शुक्रवार की रात 9:30
बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक अपाची बाइक से फतेहपुर थाना क्षेत्र के पोवा गांव अपने साथी से मिलने गये थे। वहां से तीनों रात में ही बाइक से अपने घर बापुग्राम लौट रहे थे। ये लोग गोपीमोड़ से पहले रामपुर गांव के पास पहुंचा कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टकरा गयी। इस घटना में तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे।