Sex racket was going on in marriage hall in Sasaram Bihar police sealed सासाराम में मैरिज हॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, बिहार पुलिस के होश उड़े, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex racket was going on in marriage hall in Sasaram Bihar police sealed

सासाराम में मैरिज हॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, बिहार पुलिस के होश उड़े

बिहार के सासाराम के दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग में प्रशासन ने एक मैरेज हॉल को सील कर दिया। मैरेज हॉल में गैरकानूनी रूप से देह-व्यापार कराते प्रशासन ने रंगेहाथ पकड़ा था।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, सासारामTue, 13 June 2023 08:18 PM
share Share
Follow Us on
सासाराम में मैरिज हॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, बिहार पुलिस के होश उड़े

सासाराम के दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग में प्रशासन ने एक मैरेज हॉल को सील कर दिया। मैरेज हॉल में गैरकानूनी रूप से देह-व्यापार कराते प्रशासन ने रंगेहाथ पकड़ा था। सीओ नवल कांत ने बताया कि विगत वर्ष छह अक्टूबर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मलियाबाग के शगुन मैरेज हॉल में छापेमारी कर अवैध रूप से देह-व्यापार कराते एक किशोरी व युवक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार की थी। जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

सीओ ने बताया कि उसी मामले में एसडीओ व डीएसपी के आदेश पर  मैरेज हॉल को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सील किया गया है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई से मलियाबाग में मैरेज हॉल के नाम पर देह व्यापार कराने वाले मैरेज हॉल मालिकों में हड़कंप है।