Beneficiaries Protest Against PDS Dealer s Misconduct in Jhkhargadh Panchayat पीडीएस डीलर प्रति यूनिट एक किलोग्राम कम देते हैं खाद्यान्न, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBeneficiaries Protest Against PDS Dealer s Misconduct in Jhkhargadh Panchayat

पीडीएस डीलर प्रति यूनिट एक किलोग्राम कम देते हैं खाद्यान्न

झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड 11 के पीडीएस डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान हैं। लाभुकों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डीलर प्रति यूनिट एक किलोग्राम अनाज कम देता है और गाली गलौज करता है। जब उन्होंने शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 25 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
 पीडीएस डीलर प्रति यूनिट एक किलोग्राम कम देते हैं खाद्यान्न

छातापुर, एक संवाददाता। झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड 11 के पीडीएस डीलर की मनमानी से परेशान लाभुकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया है। इस दौरान लाभुकों ने पीडीएस डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लाभुकों का कहना था कि डीलर उनलोगों को प्रति यूनिट कम खाद्यान्न दिया जाता है और ऐसा करने से मना करने पर गाली गलौज भी की जाती है। कहा कि प्रति यूनिट एक किलोग्राम अनाज की कटौती की जाती है और साल में तीन चार माह का राशन गबन कर लिया जाता है। बताया कि सोमवार को खाद्यान्न के लिए दुकान पर पहुंचे तो डीलर ने लाभुकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। लाभुक गीता देवी, बिरजू कुमार, विकास कुमार, राजा कुमार, संजन कुमार, सुरेंद्र सरदार, गंगा सरदार, बद्री सरदार, रामा देवी, लीला देवी, कविता देवी, राजन देवी, मनिका कुमारी, राहुल कुमार, पारो देवी, सावित्रा देवी, कारो देवी, शकुंतला देवी आदि ने बताया कि डीलर द्वारा हर महीने प्रति यूनिट एक किलो अनाज कम दिया जाता है और हर साल तीन से चार महीना का राशन गबन कर लिया जाता है। कहा कि विरोध करने पर डीलर कई तरह की धमकी देते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। डीलर का कहना है कि जितना खाद्यान्न मिलता है उतना लेना होगा अन्यथा नहीं मिलेगा। कहा कि हर माह हमलोगों के घर पर जाकर डीलर पोश मशीन में फिंगर लेता है। विरोध करने पर डीलर अभद्र व्यवहार करता है। लाभुकों ने बताया कि मामले की जानकारी एमओ संतोष कुमार को मोबाइल के माध्यम से दी गई तो एमओ ने कार्यालय आकर आवेदन देने के लिए कहा और जब हमलोग आवेदन देने के लिए सोमवार की दोपहर एक बजे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय द्वार पर ताला लटका था। कहा कि पुन: एमओ से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में हैं व्हाट्सएप पर आवेदन भेज दीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।