Three Robbers Attack Biker Steal Bike and Mobile in Triveniganj सुपौल : मारपीट कर युवक से लूटी मोबाइल और बाइक, केस, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsThree Robbers Attack Biker Steal Bike and Mobile in Triveniganj

सुपौल : मारपीट कर युवक से लूटी मोबाइल और बाइक, केस

त्रिवेणीगंज में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना सोमवार रात दतुआ थलही पुल के पास हुई। बदमाशों ने युवक को घायल किया और फायरिंग कर उसके सामान लूट लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 23 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मारपीट कर युवक से लूटी मोबाइल और बाइक, केस

त्रिवेणीगंज/जदिया, हिटी। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार को मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना मानगंज के दतुआ थलही पुल के पास सोमवार की रात की है। बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के भतनी कोपारी निवासी सूरज कुमार निजी कार्य से दतुआ आया था। सोमावर रात वह बाक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान मानगंज के दतुआ थलही पुल के पास पहले से बैठे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रुकवाया। बाइक रोकते ही बदमाश गाड़ी की चाबी छिनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने डराने के उद्देश्य से एक फायर भी किया। फायर करने के बाद बाइक और मोबाइल लूट कर तीनों बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सुरज ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घायल को लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।