Villagers Protest Against Lack of Basic Amenities in Baghmara Block Coal Washing Transport Disrupted पानी, बिजली व रोजगार की मांग को लेकर आजसू पार्टी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Protest Against Lack of Basic Amenities in Baghmara Block Coal Washing Transport Disrupted

पानी, बिजली व रोजगार की मांग को लेकर आजसू पार्टी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बाघमारा के खानूडीह बस्ती के ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। आंदोलन का नेतृत्व आजसू पार्टी के सुभाष रवानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाशरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
पानी, बिजली व रोजगार की मांग को लेकर आजसू पार्टी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के खानूडीह बस्ती के ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के मधुबन कोल वाशरी से जुड़े रेलवे साइडिंग का ट्रांसपोर्टिंग व रेक लोडिंग कार्य को बाधित कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। ग्रामीणों ने यह आंदोलन आजसू पार्टी के बैनर तले प्रारंभ किया है, जिसका नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी कर रहे हैं। मौके पर श्री रवानी ने कहा कि खानुडीह पंचायत के ग्रामीणों को प्रबंधन द्वारा मौलिक सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। वाशरी प्रबंधन डीजीएमस के नियमों को ताक पर रखकर अपना कार्य कर रही है। यहां के रैयत ग्रामीण प्रदूषण के कारण जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वाशरी प्रबंधन की मनमानी अब नहीं चलने दी जाएगी। खनन व प्रदुषण से जो भी ग्रामीण क्षेत्र प्रदूषित है, उनको हक दिलाने का काम करेंगे। जब तक वाशरी प्रबंधन प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को सीएसआर के तहत बिजली, पानी, स्वच्छ शिक्षा की व्यवस्था तथा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करता है, तब तक रेलवे साइडिंग का ट्रांसपोर्टिंग एवं रेक लोडिंग कार्य अनिश्चितकालीन के लिए बाधित रहेगा। मौके पर खानूडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रतिनिधि गोपाल महतो, पिंकू पांडेय, खानू महतो, शंकर महतो, राजेश महतो, अमरेंद्र पासवान, अमृत मांझी, संदीप पांडेय, कोकिल रवानी, अरुण रजवार, हीरालाल मुर्मू, कमलेश महतो, दीपू पांडेय, पिंटू महतो, कुलदीप पांडेय, मालों देवी, बांधनी देवी, कांति देवी, फुलवा देवी, कुसनी देवी, किरण देवी, सुगवा देवी, कौशल्या देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।