Villagers Protest Against Heavy Trucks and Environmental Concerns in Rajganj राजगंज में फ्लाइएस गिराने का विरोध किया ग्रामीणों ने, आधा दर्जन ट्रकों को रोका, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Protest Against Heavy Trucks and Environmental Concerns in Rajganj

राजगंज में फ्लाइएस गिराने का विरोध किया ग्रामीणों ने, आधा दर्जन ट्रकों को रोका

राजगंज थाना क्षेत्र के सोनदाहा में ग्रामीणों ने फ्लाईएस भंडारण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भारी ट्रकों के परिचालन से सड़क खराब होने और प्रदूषण की समस्या को उठाया। मजदूरी मांगने पर ट्रक चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
राजगंज में फ्लाइएस गिराने का विरोध किया ग्रामीणों ने, आधा दर्जन ट्रकों को रोका

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के सोनदाहा में फ्लाईएस भंडारण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मंगलवार को यहां के ग्रामीणों ने सोनदाहा स्थित चहारदीवारी में भारी भरकम ट्रकों से फ्लाईएस गिराने का विरोध किया और आधा दर्जन ट्रकों को रोक दिया और चहारदीवारी के गेट में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का नेतृत्व आजसू नेता गिरधारी महतो कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि भारी भरकम ट्रकों से ग्रामीण पथ पर परिचालन से सड़क खराब हो रहा है। वहीं क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीण पथ पर 18 से 20 चक्का ट्रकों के परिचालन से ग्रामीण दुर्घटना को लेकर भयभीत है। बताया जाता है कि मजदूरी का पैसा मांगने पर ट्रक चालक सुबीन कुमार पांडे की जमकर पिटाई बीती रात कर दी गयी। घायल सुबीन ने बताया कि यहां ओरिएंटल कंपनी के द्वारा फलाईएस का ट्रक चलाने के लिए उसे बुलाया गया था। जब उसने मजदूरी मांगा तो कंपनी के मैनेजर विनोद सिंह और उसके गुर्गो ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसने बताया कि वह दो महीना से यहां कार्यरत है। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर भी पहुंची। बताया कि फ्लाइएस चंद्रपुरा एनटीपीसी से भागलपुर के लिए लोड होता है। अवैध तरीके से ट्रकों का जीपीएस सिस्टम कांको मोड़ पर खोल दिया जाता है और उसे सोनदाहा में भंडारण कर दिया जाता है। इधर खुले हुए जीपीएस को एक बोलेरो में फीट कर उसे भागलपुर तक ले जाया जाता है, ताकि ट्रकों का जीपीएस ट्रैकिंग भागलपुर दिखाया जा सकें। इधर आजसू नेता गिरधारी महतो ने बताया कि यहां किसके आदेश पर फलाईएस का भंडारण किया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही यहां फलाईएस गिरने से क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो रहा है, भारी भरकम ट्रकों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

राजगंज थाना प्रभारी अलिसा कुमारी ने बताया कि फ्लाइएस लोड वाहन चालक के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिली है, लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ्लाइएस के संबंध में अनभिज्ञता जाहीर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।