अब बबूरी और चेना गांव के बीच में दिखा तेंदुआ
Bareily News - किसान अरविंद पर तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग पिछले पांच दिनों से तेंदुए की तलाश कर रहा है, लेकिन वह नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने तेंदुए को कई बार देखा है। हाल ही में एक ग्रामीण को खेत में तेंदुआ...

किसान पर हुए तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग की टीम पिछले पांच दिनों से तेंदुए की तलाश कर रही है। लेकिन वह वन विभाग को कहीं नहीं मिल रहा है। लेकिन ग्रामीणों को रोज-रोज तेंदुआ दिखाई दे रहा है। मंगलवार को खेत में शौच करने के लिए एक ग्रामीण को तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देख कर वह भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काम्बिंग की तो टीम को वहां कुत्तों और गीदड़ों के पगचिन्ह मिले। पांच दिन पूर्व बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव में तेंदुए ने किसान अरविंद पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। जिसके बाद से वन विभाग की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन वह वन विभाग को नहीं मिल रहा है। फिर भी तेंदुआ रोज-रोज ग्रामीणों को दिखार्द दे रहा है। मंगलवार को बबूरी गांव के अमन खेत पर शौच करने के लिए गए थे। इसी बीच उन्हें बबूरी और चेना गांव के बीच में विण्णु के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देख कर वह भाग खड़े हुए। इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो डिप्टी रेंजर आनंद सिंह ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंच कर तेंदुए की तलाश की लेकिन वह उन्हें नहीं मिला। मौके पर वन विभाग की टीम को उसके पग चिन्ह भी नहीं मिले। मौके पर जो पगचिन्ह मिले हैं। वह कुत्ते और गीदड़ के हैं। वन विभाग की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। वही सोमवार की रात दलेल नगर गांव में आयी बरात में आए लोगों भी सड़क के पास तेंदुए को देखने की बात कह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।