सुपौल : एनएच पर तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने खाद व्यवसायी को रौंदा
सरायगढ़ के भपटियाही बाजार में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खाद व्यवसाई शंकर साह को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही बाजार में एनएच 27 पर गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खाद व्यवसाई को रौंद दिया। हादसे में व्यवसाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि भपटियाही बाजार वार्ड 9 निवासी शंकर साह गुरुवार की सुबह सड़क पार कर अपने हाइवा गाड़ी को देखने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उधर, घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शंकर साह की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद मृतक के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोग परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शंकर साह भपटियाही बाजार में खाद की दुकान करता था। मृतक का पुत्र संतोष साह गया जिला में मेडिकल की पढाई कर रहा है। मृतक की पत्नी अपने एक रश्तिेदार के साथ इलाज करने के लिए गई है। शंकर साह को एक पुत्र और पांच पुत्री है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।