tanishq jewellery loot miscreants enter with gun and run away with ornaments सिर पर पिस्टल सटा बोला- सब सामान निकालो, शर्ट-पैंट की जेब में रखे गहने; तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट की पूरी कहानी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़tanishq jewellery loot miscreants enter with gun and run away with ornaments

सिर पर पिस्टल सटा बोला- सब सामान निकालो, शर्ट-पैंट की जेब में रखे गहने; तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट की पूरी कहानी

  • लूटपाट के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अपराधी बारी-बारी से तीन झोले में डब्बा सहित जेवरात भर रहा है। वहीं, एक अन्य अपराधी को अपनी पैंट और शर्ट की जेब में भी आभूषण रखते देखा जा रहा है। हाफ शर्ट पहने तीसरा अपराधी हथियार के बल पर स्टाफ को हड़काते देखा जा रहा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, आराTue, 11 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
सिर पर पिस्टल सटा बोला- सब सामान निकालो, शर्ट-पैंट की जेब में रखे गहने; तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट की पूरी कहानी

बिहार के आरा में तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट कर अपराधियों ने सनसनी फैला दी है। एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े लूटपाट की पूरी कहानी अब सामने आई है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बज रहे थे। तनिष्क शोरूम खुल चुका था और स्टाफ अभी पहुंचे ही थे। तभी एक-एक कर छह से सात अपराधी ग्राहक बन कर शोरूम में पहुंचे और गार्ड का हथियार छीन सभी स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद सिर पर पिस्टल भिड़ाकर लूटपाट शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी जेवर झोले में भर कर अपराधी हथियार लहराते भाग निकले।

महिला सेल्समैन सिमरन कुमारी ने बताया कि अपराधी नौ से दस की संख्या में थे। सभी अपराधी डबल हथियार रखे हुए थे। बदमाशों ने सभी का मोबाइल छीन लिया और बोला, जो भी सामान है, उसे बाहर निकालो। इसके बाद काउंटर एवं लॉकर में रखे जेवरात लूटकर आसानी से फरार हो गए।

पुलिस ने खदेड़ा तो बाइक छोड़ बधार में भागे अपराधी

एसपी राज ने बताया कि लूट के बाद अपराधियों की पहचान के लिए जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीसीटीवी फुटेज भी डाला गया था। उस सूचना के आलोक में बड़हरा थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद की ओर से पुलिस बल के साथ बबुरा छोटा पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन बाइक पर सवार छह संदिग्ध पुलिस को देख बाइक छोड़कर बबुरा बिंदगावां के बधार में अपराधी भागने लगे।

पुलिस ने पीछा किया, तो अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायर किया जाने लगा। इसके जवाब में पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। इसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कुणाल सोनपुर और विशाल दिघवारा का निवासी है। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है।

आभूषण पैंट-शर्ट की जेब में भी भर कर ले गये बदमाश

लूटपाट के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अपराधी बारी-बारी से तीन झोले में डब्बा सहित जेवरात भर रहा है। वहीं, एक अन्य अपराधी को अपनी पैंट और शर्ट की जेब में भी आभूषण रखते देखा जा रहा है। हाफ शर्ट पहने तीसरा अपराधी हथियार के बल पर स्टाफ को हड़काते देखा जा रहा।

लॉकर से आभूषण के डिब्बों को निकाल कर रखा जा रहा था, तभी घुसे अपराधी

सोमवार की सुबह करीब सवा दस बजे तनिष्क शोरूम में जिस समय अपराधी पहुंचे, उस समय लॉकर से आभूषण के डिब्बों को निकाल कर ग्राहकों के लिए रखा जा रहा था। आभूषण की दुकान में घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। गार्ड मनोज ठाकुर ने बताया कि शोरूम का नियम है कि चार की संख्या में आए लोगों को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। ऐसे में दो-दो की संख्या में ही लोगों को अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। उसी क्रम में ग्राहक बनकर छह अपराधी शोरूम में दाखिल हो गए थे।

तनिष्क लूटकांड के लुटेरे ने सोनपुर में बैंक के गार्ड को मारी थी गोली

दिघवारा। आरा में तनिष्क लूट कांड के बाद हुए मुठभेड में दिघवारा व सोनपुर के एक- एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पेशेवर अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दिघवारा थाना क्षेत्र के नकटी देवी रोड निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार उर्फ विशाल गुप्ता है व दूसरा सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के प्रदीप राय का पुत्र कुणाल कुमार बताया जाता है। विशाल पिछले 13 अप्रैल 2023 में में सोनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 13 लाख रुपये लूटने व गार्ड को गोली मारने का मुख्य आरोपी था।